Ambulance Ikka & Sez on the Beat Lyrics

Ambulance Lyrics — Ikka & Sez on the Beat (From FUBU)

Song Details

Ambulance Ikka & Sez on the Beat Lyrics

[कोरस]
डोंट कॉल एन एम्बुलेंस, व्हेन आई डाई
कॉल अ बेंज, मरने के बाद भी आई वाना फ्लाई

[वर्स १]
मैं तेरा डर फ्रेडी क्रूगर, स्टेरॉइड्स पे बार्स मेरे लेक्स लूगर
रहता मैं हवा में पर मैं नहीं बुट्टर, मैं वो बैटमैन जिसके सारे काम सुपर
सीन को घुमा रहा कौन? आई नो द हुला-हूपर
जाली कम्युनिटी, तुम बस इंट्रूडर
अंडररेटेड असली, नकली आ गए ऊपर
चश्मा क्यों बेचूं जब अँधा है कंज्यूमर्र्र्र्र्र्र्र्र्र
डैम्न्न्न!
कैन यू रॉक लाइक अस? क्या तूने किया फेमस अपना ब्लॉक लाइक अस?
क्या तेरे पास थॉट्स का है स्टॉक लाइक अस?
फक तेरे बड़े तीन, कज़ दे नॉट लाइक अस!
मैं हूँ पेशावर रैपर्स, इन पेशावरों से बेहतर
बी रैबिट ना चैडर, वॉमिट से भरा है स्वेटर
पर ना कोई पापा डॉक, हम से बैटल में बेटर
ये मेरे स्टैन्स को लेटर, मैं इनका मार्शल मैथर्स
जब बीट पे चढ़े, तो तरस नहीं करा
हो बीट अगर सेक्सी, तुम्हे ठरक नहीं पता
मीम्स बनाते मेमने, फ़र्क नहीं पड़ा
तुम्हे माइडस और मिड-अस में फ़र्क नहीं पता
करूँ रैप ऐसे जैसे उर्दू फैज़ की ज़ुबां पे
रैप सीन तो मैं किरदार मिर्ज़ा सुल्तान
ये है ठग संगठन, क्रांतिकारी अभियान
मैं वो घेट्टो का गुलाब, जिसकी खुशबू में हिन्दुस्तान

[कोरस]
डोंट कॉल एन एम्बुलेंस, व्हेन आई डाई
कॉल अ बेंज, मरने के बाद भी आई वाना फ्लाई
डोंट कॉल एन एम्बुलेंस, व्हेन आई डाई
कॉल अ बेंज, मरने के बाद भी आई वाना फ्लाई
डोंट कॉल एन एम्बुलेंस, व्हेन आई डाई
कॉल अ बेंज, मरने के बाद भी आई वाना फ्लाई
डोंट कॉल एन एम्बुलेंस, व्हेन आई डाई
कॉल अ बेंज, मरने के बाद भी आई वाना फ्लाई

[वर्स २]
आई ऍम सो फ्लाई, फ्लाई, फ्लाई, जैसे ‘एस’ ऑन माय चेस्ट
बिहेविंग लाइक फिफ्टी एंड बुली द रेस्ट
तूफ़ान के ना करो तुम पेशंस को टेस्ट
देना चाहता नहीं अपने पेन के एग्रेसन को स्ट्रेस
छः गाड़ी चले कॉन्वॉय में
ब्लैक टिंट, काली ड्रिप, वीवीएस ऑल डे
पैसा मैल, लड़के अपना हाथ नहीं धोएंगे
हमसे बढ़िया रहेंगे जो दांत नहीं खोएंगे
खेल ख़तम पुल अप करे गोज़ीरा, कोन्निचिवा
मैं कभी गोकू, कभी अकीरा, ये बालाक्लावा
गैंग लगे अल जज़ीरा, ये पेरिन्यॉं
ग्लास फुल ऑफ महंगी मदिरा (ये!)
फेम के भूके नहीं, हम फेम पे थूके नहीं
कोई बोले लेके चला, उसके नाम पे मूतें नहीं
मैं माँ की कसम खाता, झूठे देवता पूजे नहीं
अपनी मंज़िल के रास्ते किसी और से पूछे नहीं
तू गोट और गांडू बेटा दोनों
तेरे स्टीरियो के बीच मेरा मोनो
ये पहली वाली का फॉलो, ये ईपी सोलो
एक और डील डन और फिर चेक इन करा सोहो
शब्दों के जादूगर खेले शब्दों का खेल हम
ऑप्स मुझे कहते, पॉल प्लीज़ हमें पेल कम
हैप्टिक्स मेरे हाथों में तो, ब्रो तेरी गेम डन
दूर से पहचान लेते, ख़ासकर हम फ़ेक वन्स

[कोरस]
डोंट कॉल एन एम्बुलेंस, व्हेन आई डाई
कॉल अ बेंज, मरने के बाद भी आई वाना फ्लाई
डोंट कॉल एन एम्बुलेंस, व्हेन आई डाई
कॉल अ बेंज, मरने के बाद भी आई वाना फ्लाई
डोंट कॉल एन एम्बुलेंस, व्हेन आई डाई
कॉल अ बेंज, मरने के बाद भी आई वाना फ्लाई
डोंट कॉल एन एम्बुलेंस, व्हेन आई डाई
कॉल अ बेंज, मरने के बाद भी आई वाना फ्लाई

[इंस्ट्रुमेंटल आउ्ट्रो]

error: Content is protected !!