| Song | Art Samajh Aata Nahi |
| Artist | Ikka & Sez on the Beat |
| Album | FUBU [EP] |
| Written by | Ikka & Sez on the Beat |
| Produced by | Sez on the Beat |
Art Samajh Aata Nahi Ikka & Sez on the Beat Lyrics
[Chorus]
इनको ख़िताब देना आता नहीं
इनको ख़याल समझ आता नहीं
इनको आते समझ नम्बर होंगे
पर इनको आर्ट समझ आता नहीं
[Refrain]
इनको आर्ट समझ आता नहीं
इनको आर्ट समझ आता नहीं
इनको आते समझ नम्बर होंगे
पर इनको आर्ट समझ आता नहीं
[Verse 1]
आता नहीं आता नहीं
मुझे झूठ बोलना आता नहीं
किसी का लिखा जाता नहीं
जो जिया मैं बताता वही
कला से मिला ज़्यादा नहीं
कला से लेना आता नहीं
कला ने मुझको पाला है, मैंने कला को पाला नहीं
कलाकार बनना एक बड़ी आफ़त है
एक मिसरी में आपका स्वागत है
कम्फ़र्ट किल करे क्रिएटिविटी
यही क्रिएटिव थॉट्स मेरी ताक़त है
दर्द ढूंढता क्यों राहत है, क्या ही ज़िन्दगी से मेरी चाहत है?
मिला सब पर है कुछ नहीं, शायद कलाकार इसी लायक है
भाइयों में ढूंढूँ मुनाफ़ा नहीं, मैं भाइयों से चाहता दिलासा नहीं
तभी भाइयों को दुखड़े सुनाता नहीं, मुझे किसी से कोई भी आशा नहीं
आजकल इक़्का गाता नहीं, आजकल इक़्का गाता नहीं
गाना पड़े फ़ॉर द फ़ैमिली, नहीं तो म्यूज़िक बनाना मैं चाहता नहीं
[Chorus]
इनको ख़िताब देना आता नहीं
इनको ख़याल समझ आता नहीं
इनको आते समझ नम्बर होंगे
पर इनको आर्ट समझ आता नहीं
[Refrain]
इनको आर्ट समझ आता नहीं
इनको आर्ट समझ आता नहीं
इनको आते समझ नम्बर होंगे
पर इनको आर्ट समझ आता नहीं
[Verse 2]
कलाकार टूटे तिरस्कार से, कलाकार को खा गई ज़िम्मेदारियाँ
झूठी हँसी रहती चेहरे पे, ऐसे ग़मों को छुपा लिया
ग़मों के साथ जब बैठे तो शराब को महफ़िल में बुला लिया
लोग बजाते अब कला पे कम, ज़्यादा तमाशों पे तालियाँ
दिल से निकाल नज़्में ये गाता हूँ
मैं अपने दर्द बेचना चाहता हूँ
किसी की आँखों को लगूँ बेकार
किसी को कलाकार नज़र आता हूँ
जिनको कलाकार नज़र आता हूँ, उनको मैं शुक्रिया कहना चाहता हूँ
कभी भी टूट सकते जो, मैं वो मिट्टी के सपने बुनता हूँ
हर क़िस्सा, कहानी, हर कोशिश और क़िस्मत
डायरी खोल, पन्ने करेंगे बयान
अहंकार, ईर्ष्या मेरे अन्दर जो थी
मैं वो कर डाली स्वाहा
मुझे लगा मैं ज़रूरी
पर सिद्धू के बाद कौन सा दुनिया का चलना रुका?
हम खेल में, कल हो न हो
गर्दिश में तारे रहेंगे सदा
[Chorus]
इनको ख़िताब देना आता नहीं
इनको ख़याल समझ आता नहीं
इनको आते समझ नम्बर होंगे
पर इनको आर्ट समझ आता नहीं
[Refrain]
इनको आर्ट समझ आता नहीं
इनको आर्ट समझ आता नहीं
इनको आते समझ नम्बर होंगे
पर इनको आर्ट समझ आता नहीं
[Instrumental Outro]






