EXES Hasan Raheem X Talhah Yunus X Talha Anjum Lyrics

EXES Lyrics — Hasan Raheem (Ft. Talhah Yunus & Talha Anjum)

Song Details

EXES Hasan Raheem X Talhah Yunus X Talha Anjum Lyrics

You’ve been talking to your exes
They’re not the ones
For you to mess with

तुम समझी नई ये circumstances
तुम तो खेली यहाँ chance पे
Hey, last night when you hesitated
Got me thinking that you played me
दिल मेरा मानने को तैयार नई
के ये प्यार असली प्यार नई

अदाओं में तेरी मिठास ना
तु मुझे लगे अब खास ना
और ज़्यादा झूठ नई पालना
मैं चला
ख़ुद को तुम संभालना
प्यार किया बेख़ता
किसी चीज़ का ना नाज़ था
बेवफ़ाई का लिबास जो तूने
पहना रखा अपने पास था

हाँ…
तो अब तू ये बता
क्या ये तेरी सज़ा
या ये मेरी है दुआ
या ये मेरी है दुआ

No, no, no, no

Yeah, are you talking to your exes?
I’m not f—kin with your guest list,
Baby I can’t even text this,
तु ही मेरी death wish,
ले ले मेरा test फिर,
बोलूँगा मैं झूठ नहीं,
ताने क्यूँ बंदूक नई,
finger on the trigger,
I’m confused, what’s the truth bae,

I know when your mood swings
अगर मैं नई तेरा साक़ी,
गले से उतरेगा घूँट नहीं,
नशा तेरा काफ़ी,
कोशिश गिरने ना दें बूँद कोई,
खोने को नई बाकी कुछ ये
दुनिया मुझसे रूठ गई,
लूट गई
तु है तारा मगर टूटा नहीं,
पत्थर तेरा दिल,
क्यूँ समंदर में तू डूब गई,
शहर-ए-दिल में तेरे टिकता नहीं हूँ,
मैं लिखता रहा गाने,
मैं रुकता नहीं हूँ,
मैं तेरे सिरहाने,
क्यूँ दिखता नहीं हूँ,
तु ढूंढे बहाना,
मैं उठता नहीं हूँ,
भटका मुसाफ़िर,
तु ही मेरा घर,
तु ही मेरी मंज़िल,
तु ही मेरा डर,
मैं दर-ब-दर जो तू ना होती अगर,
दिल में हैं बातें,
सब कह दें, मगर…

तो अब तू ये बता
क्या ये तेरी सज़ा
या ये मेरी है दुआ
या ये मेरी है दुआ

तो अब तू ये बता
क्या ये तेरी सज़ा
या ये मेरी है दुआ
या ये मेरी है दुआ

No, no, no, no

तु समझ से बाहर भी है
और इस दिल के अंदर भी तू
फ़रेब में भी कैसे फ़रहत
ज़माना संगदिल है क्यूँ
अब तू है reckless talking to ur exes
Don’t f—king test me
I barely pass it
I smoke and pass s—t

सारी रात नशे
सारी बात ये के
Loyalty’s everything bae
तेरे बिन कितने दिन कटे
तेरे बिन ज़िंदा रह गए
तेरे बिन जी तो नई सके
दिल जले और सर फिरे

I smoke trees and home rochies kill करें
हम chill तो हैं
बोलो कितना chill करें हम मिलते हैं
मिल के भी मिलते नई ये सिलसिले
शुरू हुए थे क्या दिल से नई मैं sensitive
पर अभी senses में नई
When I pen this down तो पहले सनसनी
के मेरे दिल की राहें सारी बंद पड़ीं

तूने हाल भुला दिया कल के लिए
हाथ उठे हैं तो रब के लिए
कोई नई मेरा मैं सब के लिए
लिखे ये गीत अपने घर के लिए
लिखने दे रब उम्र भर के लिए
वो जाने मुझे मेरी शफ़्क़त के लिए
ना जाने मुझे मेरे शर के लिए
ये कला बनी मेरी मंज़िल
मैं तो लिखा करता था सफ़र के लिए
ये घर मेरा ये सब मेरा नहीं
क्यूँ लिखूं इस दीवारों दर के लिए (Yeah)

अदाओं में तेरी मिठास ना
तु मुझे लगे अब ख़ास ना
और ज़्यादा झूठ नई पालना
मैं चला
ख़ुद को तुम संभालना
प्यार किया बेख़ता
किसी चीज़ का ना नाज़ था
बेवफ़ाई का लिबास जो तूने
पहना रखा अपने पास था

हाँ…
No, no, no, no

error: Content is protected !!