Khilaune Saar Punch Lyrics

Khilaune Lyrics — Saar Punch

Song Details

Khilaune Saar Punch Lyrics

काम जारी क्यूंकि
चाहिए महेंगे खिलौने ब्रो
कर दी पिक्चर पेंट
जिसमे घर के पीछे टेनिस कोर्ट
बड़ा पूल उसमे तू
कहती ऑफ़ विद देम क्लोथ्स

टेक ऑफ टेक ऑफ टेक ऑफ
टेक ऑफ हो इन माय प्राइवेट
बबली इन माय ग्लास
जब मैं चाहूं लैंडिंग होगी
बेटा यहाँ, मिलेगा, कभी ना, किसी का
तुझको ऐसा फ्लो भी

ऐसी बात है कि मेरे हक़ का छीन के मुझे
ताप ना है सीन (पार्कौर)
ऑन गॉड
बस उसी दिन मिटेगी ऐसी ये भूख

सुनता ना किसी की
अब जो मेरी खुद से बात चले
और जब दो बड़े कर रहे तो गैडू से
बालक लोग बीच में बोलते नहीं
वो कहरी हूँ बेहतरीन
निशाने सारे मेरे भैंस की आँख पे
आइ मीन मैंने छेड़ दी है बुल्स आई
गेटकीपर्स बहुत आये
रोक रहे थे
रौंद दिए
रोड रोलर घूमता है

(हाँ)
सब छूटे ही गोल्ड
सार पंच नहीं मुझे माइदस बोल
(हाँ)
तलवार हूँ दो धारी तो
सोचे ये कल के कि कैसे होल्ड
हह गॉडडैम
पूरी ब्लडलाइऩ में ना मिले ऐसी आर्टिस्ट्री
बहुत जल्द मुंहबोली रकम लेकर मैं बोलूंगा अरिगातो

7 ज़ीरो मिनिमम चाहिए हर खाते में
तभी शायद बोलूंगा लाइफ़ है चल रही सही
लगे अब मिलेगा पीस ऑफ़ माइंड जब होती गाड़ी ५
और साला किसी पे छत हो नहीं
रोल करे साथ मेरी राइड ऑर डाई
और ग्रास हो ग्रीनर अपनी साइड
हह बैग्स को ना कभी करूं मना जैसे कूली मैं
भूला नहीं कुछ भी तो सब कुछ लेने आरा सूट सैम्ड
लिखूं जब पेन मेरा भपके दे
समझ ना पाए, मैं अलग फ़्रीक्वेंसी
झुके सर, जारी काम
लगे किस्मतें
सनक से भरे हैं लौंडे थके नहीं
दौड़े साथ जोभी वो जाएगा हाँ
घुटनों से
स्विच करूं जॉन्रस लाइक बड़ा बिंग बड़ा बूम
बीटों में जान डालूं फ़ॉर अ लिविंग, पूरे हक़ से

काम जारी क्यूंकि
चाहिए महेंगे खिलौने ब्रो
कर दी पिक्चर पेंट
जिसमे घर के पीछे टेनिस कोर्ट
बड़ा पूल उसमे तू
कहती ऑफ़ विद देम क्लोथ्स

error: Content is protected !!