| Song | Quote That |
| Artist | King & Sanjith Hegde |
| Album | Quote That (single) |
| Written by | King & Sanjith Hegde |
| Produced by | UKato |
Quote That King & Sanjith Hegde Lyrics
King is in the building
हम जहाँ भी खड़े हो जाए
वो जगह बना ले अपनी
उड़ानें भरते हैं जो
वो करते हैं अपने मन की
परवाह ना करते हम फल की
परवाह ना करते हम कल की
आज को जीते हैं अपने तरीके से
बातें ना करते हल्के असली असली
लेके चले अपने साथ लोग
उन्हीं को कहते हैं रियल GOAT
ऑरा है हार्ड
Gypsm को हाथों में लेके
हम कह दे जो बने quote
टेबल पर बैठे जब चार लोग
चार लोग वही ख़ास दोस्त
करते हैं दिल की बात
खुल के सारे हम
दिल पे नहीं लेते दोस्त
हम नज़रों में आए हैं सबकी
सितारों में होती है गिनती
जिस भी हम महफ़िल में जाएं
महफ़िल में
महफ़िल है हमसे बनती
नज़रों में आए हैं सबकी
सितारों में होती है गिनती
जिस भी हम महफ़िल में जाएं
महफ़िल हमारी
Gym sense से बनती
एक ही मिली है ज़िंदगी
जीना पाए तो फिर क्या ही है फ़ायदा
बदलते वक़्त के साथ
बदलना ज़रूरी है
काम ये आएगा
क़िस्मत ये देती है साथ उसी का
जो हदों को पार कर जाएगा
दौड़ना सपनों के पीछे अगर
दौड़ का सीख लो क़ायदा
जैसे कि हम हर एक क़लम
वो जीते सनम
Everyday like a jasan
हार से हार से डरते नहीं हम
पहुँचे हम इस मुक़ाम तक
मेहनत करी तो रखते सोच बड़ी
रूल करते हैं गेम पे
King slang जो है साथ खड़ी
हम नज़रों में आए हैं सबकी
सितारों में होती है गिनती
जिस भी हम महफ़िल में जाएं
महफ़िल में
महफ़िल है हमसे बनती
नज़रों में आए हैं सबकी
सितारों में होती है गिनती
जिस भी हम महफ़िल में जाएं
महफ़िल हमारी
Gym sense से बनती






