| Song | Raaz |
| Artist | Zaeden |
| Album | Raaz (single) |
| Written by | Shayra Apoorva |
| Produced by | Rutvik Talashilkar & Aabhaas Tomar |
Raaz Zaeden Lyrics
जाना कहाँ है मेरी जान
तेरी दो बाहों के अलावा
रह लूँ सुकून से यहीं
तू ही तो है मेरा ठिकाना
मैं ना कहूँ
किसी से भी
ऐसा तू राज़ है मेरा
खोया रहूँ
तुझ में यूँ
मेरी जान
ये तुम जानते
ये मैं जानता
ना कोई और है यहाँ
ये तुम जानते
ये मैं जानता
होना तुझे ही है मेरा
है ना तुझे
ये यक़ीन?
तू है जहाँ
मैं वहीं
ये तुम जानते
ये मैं जानता
होना तुझे
ही है मेरा
मेरे ऐसे छूने पे तेरी
साँसों का बढ़ना
याद है मेरी बाहों में आके
दोनों जहाँ भूलना
ये मैं ना कहूँ
किसी से भी
ऐसा तू राज़ है मेरा
खोया रहूँ
तुझ में यूँ
मेरी जान
ये तुम जानते
ये मैं जानता
ना कोई और है यहाँ
ये तुम जानते
ये मैं जानता
होना तुझे ही है मेरा
है ना तुझे
ये यक़ीन?
तू है जहाँ
मैं वहीं
ये तुम जानते
ये मैं जानता
होना तुझे
ही है मेरा






