Rain Divine Lyrics

RAIN LYRICS — DIVINE

Song Details

Rain Divine Lyrics

[Intro]
Yeah! Ahh!

[Verse 1]
आ कॉलेज क्लास स्किप किया
ज़ुबान रख के रिस्क लिया
गाड़ी बाद लिए
पहले मां को घर गिफ्ट किया

रफल्स नहीं पर
अब बैग भर के चिप्स लिया
टरबन नहीं पहने पर
काम सारा सिक (सिख) किया

टेस्ट करना चाहते पर
मैं पुजारा जैसे टिक गया
हर नुक्कड़ बिल्डिंग पर
सुपारी जैसे टिक गया

अदनान सामी वाला वेट
गेम पूरा लिफ्ट किया
कोस्ट वाले लड़के
बॉम्बे को मैंने निप दिया

मैं और मेरा भाई मैं
अंधेरी के लिए क्लिप्स दिया
हम हिसाब करते दोस्त
तूने हिस-हिस किया

तेरे सपने हुए सच
मैंने जाकर रिस्क लिया
मोज़रबेयर है फ्लो
तुझे क्लासिक सब डिस्क दिया

लिविंग लाइक आय लॉस्ट इट
लाइफ इज़ अ गिफ्ट मियां
दिमाग से मैं बुढ़ा
कमर के लिए स्टिक लिया

जो बोलता लिरिक्स में
कसम से मैंने सब किया
बार्स मांगे मुझसे
इन सबको मैंने नेटवर्क दिया

[Chorus]
गिव मी सम सनशाइन
गिव मी सम रेन
गिव मी अनदर चांस
आइ वाना ग्रो अप वन्स अगेन
गिव मी सम सनशाइन
गिव मी सम रेन
गिव मी अनदर चांस
आइ वाना ग्रो अप वन्स अगेन

[Verse 2]
आ तुझे क्यूं बोले जीना यहां
कुछ नहीं हसीना
सिर्फ दर्द और पसीना
तू चले या कभी ना
एक दाना भी पचे ना
रात भी कट्टे ना

अगर ऑप्स का तू दोस्त
तो बात भी करे
हम कामयाबी की
भूख है ये
मेहनत सबूत है ये

रहमत की छूट नहीं है
डाल देते अंदर यहां पे
लगता सबूत नहीं है
हंसना बेटा सही नहीं है
सोचने लगते नरम तो
गरम रहना सही सही है

[Bridge]
तेरे जैसे कभी प्लेट पे नहीं मिला
तेरे जैसे कभी घर पे बैठ नहीं मिला
ज़िम्मेदारी लिए, कभी फेक नहीं मिला
पर रैप के लिए क्या-क्या देखने को मिला
तेरे जैसे कभी प्लेट पे नहीं मिला
तेरे जैसे कभी घर पे बैठ नहीं मिला
ज़िम्मेदारी लिए, कभी फेक नहीं मिला
पर रैप के लिए क्या-क्या देखने को मिला

[Chorus]
गिव मी सम सनशाइन
गिव मी सम रेन
गिव मी अनदर चांस
आइ वाना ग्रो अप वन्स अगेन
गिव मी सम सनशाइन
गिव मी सम रेन
गिव मी अनदर चांस
आइ वाना ग्रो अप वन्स अगेन

[Outro]
ये मेरी सड़कों का गाना
अंधेरी सड़कों पे दिए जलाना
जले ज़माना, जलता है क्यूं
होना सबको रवाना
[X2]

error: Content is protected !!