| Song | Ring A Rose |
| Artist | Karma |
| Album | Ring A Rose (single) |
| Written by | Karma |
| Produced by | Salz |
Ring A Rose Karma Lyrics
चेक, चेक, चेक
याह, याह, याह
याह, याह, याह
यू नो, याह
चेक, चेक, चेक
याह..
देखो दिल से बताऊँ तो
ऐसी ऐशवेश नहीं है
छत है रोटी है
कैश-वेश भी है
पर नज़र मत लगाना
अभी आसमान चाहिए
थोड़ी लैंड थोड़ा गोल्ड
मुझे कैश पट चाहिए
मुझे देखना है शौक़ है
यस मैन चाहिए
फ़िल्म में भी नॉट द यस मैन
बट यस फ़ैन्स चाहिए
गाने डालते ही फँसे
ऐसे ट्रैप फ़ैन्स चाहिए और
मैं सिगरेट नहीं पीता
पर एडवांस चाहिए पहले
रिंग अ रिंग अ रोज़ेज़
पॉकेट भरी नोट्स से
लौंडे ये कमीने यहाँ
हरामी मेरे दोस्त हैं
गाने ड्रॉप मौत जैसे
चाकू छुरी घो—ते
आते दिन फाड़ते हैं
आधे दिन शोज़ पे
रिंग अ रिंग अ रोज़ेज़
डीएम में प्रपोज़ेज़
बंदी पूछे कॉल पे
कितने बजे पहुँच रहे हो
इतनी ख़ास है कि, तमाशा है
मेरी जान में वो कैसे रखूँ होल्ड
मेरे भाइयों से गुज़ारिश,
फटो ज़ोर से
सारे मैं फैला दो
मेरा नाम जैसे डॉल्बी
बजो इनके टाउन में
सोल्ड आउट शोज़ है
थक रखे जाने जा चाहिए
ये लगा लगा सोर्सेज़
बंदी तेरी [?] है,
बंदे कह्रे टेस्टी है
[?] तेरी [?] है, रहन दे
तेरे लिए स्टेज नहीं है,
रेंज नहीं है, रेज नहीं है
बन गया रेशमी ये रहने दे
हा…
गरम शरम देखते नहीं
धरम वरम देखते नहीं
मरद वूमन देखते नहीं,
रहने दे
गरम गरम पैक,
गरम गरम चेक्स
चाहिए डॉलर दिह्रम
पैक चाहिए रहने दे
रिंग अ रिंग अ रोज़ेज़
पॉकेट भरी नोट्स से
लौंडे ये कमीने यहाँ
हरामी मेरे दोस्त हैं
गाने ड्रॉप मौत जैसे
चाकू छुरी घो—ते
आते दिन फाड़ते हैं
आधे दिन शोज़ पे
रिंग अ रिंग अ रोज़ेज़
डीएम में प्रपोज़ेज़
बंदी पूछे कॉल पे
कितने बजे पहुँच रहे हो
इतनी ख़ास है कि, तमाशा है
मेरी जान में वो कैसे रखूँ होल्ड
परे लाखों पर लगती है लो इन्कम,
ये हल्के हैं लौंडों में प्रोटीन कम,
दो तीन कर रहे अभी पोकिंग सी नहीं,
चेनस्मोकर बीन स्मोकिंग देम,
मैं गाता ही रहूँ इंडियन आइडल नहीं है,
लोहा नहीं ले सकते इनमें आयरन नहीं है,
कभी साइलेंट कभी वायोलेंट बजे सायरन,
दवा में बना रही इन्हें वायरल चाहिए,
रिंग अ रिंग अ रोज़ेज़
कैसे कैसे लोग हैं
ठुड़ी पे दाढ़ी बड़ी भी
कम थोड़ी ग्रोथ से
काश मैं झुला देंगे
हाई रखे सोच है
आते दिन फाड़ते हैं
आधे दिन शोज़ पे
रिंग अ रिंग अ रोज़ेज़
डीएम में प्रपोज़ेज़
बंदी पूछे कॉल पे
कितने बजे पहुँच रहे हो
इतनी ख़ास है कि, तमाशा है
मेरी जान में वो कैसे रखूँ होल्ड






