Sunta Hoon Rawal Ikka & Sez on the Beat Lyrics

Sunta Hoon Rawal Lyrics — Ikka & Sez on the Beat (From FUBU)

Song Details

Sunta Hoon Rawal Ikka & Sez on the Beat Lyrics

[Chorus]
मैं खाता दाल चावल
सुनता हूँ मैं रावल
लोग रखते नाम मुँह पे
राम मन में रावण
संगीत रूह मेरा
मेरे लिए पावन
लोग अक्ष में ढूँढे
मैं धुनो में परम आनंद
(2 बार दोहराएँ)

[Verse 1]
सब्लिमिनल ना ये ब्रेन मेरा ढूँढे सेम सिलेबल
रैप लगे जिगसॉ सुलझाऊँ लिरिकल
ये चाहते नहीं मैं बढ़ूँ आगे
इट्स फक़िन विज़िबल
सच बदसूरत ही रहेगा
इन दिस प्रिटी वर्ल्ड
मूव करूँ दिखे ना
परछाई कॉल मी निंजा
दे मूव लाइक अ जैगर
और मैं जैसे जिग्गा
हिप-हॉप ते रहन्दी हर
पल मेरी निगाह
तुम जितनी चलो चालें
बट वी ओनली गेटिंग बिग्गर
बिग्गा, बिग्गर, बिग्गा, बिग्गर
इस रैपर की बेहतर कविताएं
मैं जैसे दिनकर
ये बिज़ी अपने पापा को हाइप
करने में दिन भर
मुझे ट्रिगर नहीं करती
इनकी लिल ट्विटर फिंगर
ईपी सुनके लोगों को अचंभाए हो गए
मेरे फैंस का त्योहार
दुश्मन नंगे हो गए
अपना सेट करा प्ले पिट में
पंगे हो गए
सब बज्जे जैसे सांप्रदायिक
दंगे हो गए

[Pre-Chorus]
बेटे आँखें नहीं कभी मिलती
साइक्लॉप्स से
ये ले सूरदास नयन
ज्योति आई ड्रॉप ले
रैप शक्तियों से ग्रस्त
हुआ डायग्नोज़ में
गोइंग बाई-पोलर कोई
मुझे नाइट्रोस दे

[Chorus]
मैं खाता दाल चावल
सुनता हूँ मैं रावल
लोग रखते नाम मुँह पे
राम मन में रावण
संगीत रूह मेरा
मेरे लिए पावन
लोग अक्ष में ढूँढे
मैं धुनो में परम आनंद
(2 बार दोहराएँ)

[Verse 2]
फायर इन द बूथ
जब भी आइ ऍम स्टेपिंग इन
माइक है मशाल
एंड आइ स्पिट केरोसीन यो
ग्यारह को ईपी ड्रॉप
लाइक बिन लादेन
मैंने देखे हाथ पकड़े
बाइबल और करते सिन
जितना मर्ज़ी लड़े बट
शैडोज़ विल नेवर विन
आइ फील लाइक जे. कोल
जैसे मैं उसका ट्विन
दे रनिन टू देयर होम्स
जब भी हाथ करूँ स्विंग
ये प्लॉट ही ऐसा लिखा मैंने
विद लॉट ऑफ़ स्पिन बूम बैप
ये स्किल्स अब कमा के देते, बिग बैग्स
अब देखे बिना बाय करते, स्किप टैग्स
पैसा अनफ़िट मेरा, थिक स्टैक्स, नो, सिक्स पैक्स
हो जाए ना तेरे साथ कोई मिषैप
बिग फुट ना दे मारे कहीं बिग स्लैप
ये, तूने कहा मेरे आइडल्स ऑन द वॉल
बट, ऑल आइ कैन सी इज़ डिक स्नैप्स

[Bridge]
मैं धूमकेतु और धूल में तू
हाउ कूल इज़ यू जब स्कूल में तू
मैं रैपर सन अपने स्कूल से हूँ
हम चलते नहीं कीचड़ में
इसलिए छोड़े मेरे शूज़ नो क्लू
माय स्काई इज़ मोर ब्लू
लेबल पे करें क्रूज़ को फ़्यूल
मैं साथ मेरे ही छीनूँ ऑप्स के ज्वेल्स
स्क्रूज़ हैं लूज़
जिसकी चिननी उस से पूछ
सुनाई देगी उसके डर की गूँज
एटी एट मदरफकर

[Chorus]
मैं खाता दाल चावल
सुनता हूँ मैं रावल
लोग रखते नाम मुँह पे
राम मन में रावण
संगीत रूह मेरा
मेरे लिए पावन
लोग अक्ष में ढूँढे
मैं धुनो में परम आनंद
(2 बार दोहराएँ)

error: Content is protected !!