Tu Hai Meri Sachet Tandon & Parampara Tandon Lyrics

Tu Hai Meri Lyrics — Sachet Tandon & Parampara Tandon

Song Details

Tu Hai Meri Sachet Tandon & Parampara Tandon Lyrics

हो, इक वारी दिल विच बस जा तू अब
मुझ में सिमर जाए इश्क तेरा
तू यार नहीं, तू प्यार नहीं
तू रूह दा रिश्ता पुराना

है सच तो यही, तू है मेरी
है सच तो यही, तू है मेरी
तू दुनिया नु जन्नत बनाने बनी
है सच तो यही, तू है मेरी

कैसे छुपाए इश्क, अब क्या छुपाना
आता है, हीरे, तुझे अपना बनाना
ओढ़ के धानी चादर, आया शहर में रांझा
रंग गया वे तेरे रंग में दीवाना
कैसे छुपाए इश्क, अब क्या छुपाना
आता है, हीरे, तुझे अपना बनाना

तेरे लिए, तेरे लिए
सौ बार मर के हम जी लिए
वैसे तो सांसें चलती थी मेरी
तुम जो मिले तो हम जी लिए
Hm, तू है तो कोई फिकर ही नहीं
अब रातों का है डर ही नहीं
तू चाँद नहीं, चिराग नहीं
तू रूह दा रिश्ता पुराना

है सच तो यही, तू है मेरी
है सच तो यही, तू है मेरी
तू दुनिया नु जन्नत बनाने बनी
है सच तो यही, तू है मेरी

कैसे छुपाए इश्क, अब क्या छुपाना
आता है, हीरे, तुझे अपना बनाना
ओढ़ के धानी चादर, आया शहर में रांझा
रंग गया वे तेरे रंग में दीवाना
कैसे छुपाए इश्क, अब क्या छुपाना
आता है, हीरे, तुझे अपना बनाना

error: Content is protected !!