Bol Kaffara Kya Hoga Neha Kakkar and Farhan Sabri Lyrics

Bol Kaffara Kya Hoga Lyrics — (From “Ek Deewane Ki Deewaniyat”) Neha Kakkar & Farhan Sabri

Song Details

Bol Kaffara Kya Hoga Lyrics

तेरे नाम के
हर्फ़ की तस्बीह को
साँसों के गले
का हार किया
दुनिया भूली
और सिर्फ़ तुझे
हाँ सिर्फ़ तुझे
ही प्यार किया

तुम जीत गए
हम हारे
हो तुम जीत गए
हम हारे
हम हारे और
तुम जीते

मेरे दिल की दिल से तौबा
दिल से तौबा मेरे दिल की
दिल की तौबा है दिल
अब प्यार दोबारा न होगा

बोल कफ़्फ़ारा, कफ़्फ़ारा
बोल कफ़्फ़ारा, कफ़्फ़ारा
बोल ओ यारा, ओ यारा
बोल कफ़्फ़ारा क्या होगा

हमने धड़कन
धड़कन करके
दिल तेरे दिल से जोड़ लिया
आँखों ने आँखें
पढ़ पढ़ के
तुझे वेद बना के
याद किया

तुझे प्यार किया
तो तू ही बता
हमने क्या कोई
जुर्म किया
और जुर्म किया है
तो भी बता
ये जुर्म के जुर्म की
क्या है सज़ा

तुम्हें हमसे
बढ़कर दुनिया
दुनिया तुम्हें
हमसे बढ़कर

दिल ग़लती कर बैठा है
ग़लती कर बैठा है दिल
दिल ग़लती कर बैठा है
ग़लती कर बैठा है दिल

हाँ दिल ग़लती कर बैठा
तू बोल कफ़्फ़ारा क्या होगा

बोल कफ़्फ़ारा, कफ़्फ़ारा
बोल कफ़्फ़ारा, कफ़्फ़ारा
बोल ओ यारा, ओ यारा
बोल कफ़्फ़ारा क्या होगा

धड़कन मेरी धड़कन
धड़कन मेरी धड़कन
धड़कन, धड़कन
धड़कन, धड़कन
मेरी धड़कन
मेरी धड़कन

दिल ग़लती कर बैठा है
ग़लती कर बैठा है दिल

Related Lyrics: Dil Mere Naam Lyrics — Sonu Nigam

Related Lyrics: Khoobsurat Lyrics — Jubin Nautiyal

error: Content is protected !!