| Song | DEEWANIYAT |
| Artist | VISHAL MISHRA |
| Album | Ek Deewane Ki Deewaniyat (2025) |
| Written by | Kunaal Vermaa |
| Produced by | Anshul Garg, Dinesh Jain |
Deewaniyat Vishal Mishra Lyrics
तेरे दिल पे हक़ मेरा है
तु सनम बेशक मेरा
फिर लकीरें हों या न हों
तु मेरा है तु मेरा है
जो तु आग है
हां तो फिर मुझे
जलने का शौक है
जलने का शौक है
मरने से कहीं
ज़्यादा हां तुझे
खोने का ख़ौफ़ है
खोने का ख़ौफ़ है
तु चाहिए मुझे
चाहे कहे इसे
मेरा जुनून या फिर
तु ज़िद मेरी
तु ही अरमां तु ही सच है
कह रही दीवानियत है
मैं ये दिल पे लिख चुका हूं
तु मेरा है तु मेरा है
तेरे आगे ज़िन्दगी की
ख़ाक जितनी अहमियत है
फ़ैसला मैं कर चुका हूं
तु मेरा मैं भी हूं बस तेरा
पाने की तुझको
हसरत लिये ही
रातों को मैं
जगता हूं
क्यूं जाने फिर भी
दुश्मन तेरी दो
आंखों को
मैं लगता हूं
कहे ना चाहे तु मुझे
करूंगा तुझे इश्क़ मैं
मुझे ये परवाह नहीं
जो भी हो मेरा अंजाम हर हाल में
तु चाहिए मुझे
जो भी सज़ा मिले
परवाह है फिर किसे
अंजाम की
तु ही अरमां तु ही सच है
कह रही दीवानियत है
मैं ये दिल पे
लिख चुका हूं
तु मेरा है तु मेरा है
तेरे आगे ज़िन्दगी
ख़ाक जितनी अहमियत है
फ़ैसला मैं कर चुका हूं
तु मेरा मैं भी हूं बस तेरा






