Those Dayz Emiway Bantai Lyrics

Those Dayz Lyrics — Emiway Bantai (From “FTSTTS”)

Song Details

Those Dayz Emiway Bantai Lyrics

मुंबई से मैं अगला सोचा क्या गाना दूं अगला
क्या फिरसे लिख दूं गाने में क्या कितना मैंने रगड़ा
क्या फिरसे लिख दूं गाने में की कैसे किया लफड़ा
क्या फिरसे लिख दूं गाने में मेरा अंदरूनी झगड़ा

तू रैपर खाली गैंगस्टर बनरा बात कररा मैटर की
मैं बात करने आया रियल लाइफ बैटल की
आज गाड़ी से हाँ देखा बाहर तो दुनिया दिखरा अलग है
आंखों में प्यास है और सूखा हुआ हलक है

रहने को सड़क है
पैसे का तलब है
यहां हाथ पैर है सही सलामत
भीख मांगरा मर्द है

ब्रिज के नीचे सोरा बच्चा होरा इधर दर्द है
किसे दूं मैं दोष बता कौन इधर गलत है?
लाइफ इधर अनफेयर है
स्ट्रीट लगरा फनफेयर है

इतना धोखा खाए भरोसा करने से मंफेयर
लाइफ में ज़रा ढंग से रह किया मैंने मंसे रे
पैशन किया फॉलो तभी राशन भरा घरपे में
कोई नई आने वाला तुझे नई उठाने वाला

सिर्फ खाली आए तो कचरा उठाने कचरा वाला
कायको है आस में कोई पास करे दो निवाला
रह जाएगा सड़क में खुदके लिए कुछ कर तो लाला
गंदा नाला घरके पास

धोकेबाज़ कोई नई खास
पीने को नई पानी खास
नल के नीचे नहाले फास्ट
चलके ज़रा नंगा पैर तो गरीब

होरा सत्यनाश दोष देरा औरों को
बे मौका है ना तेरे पास
ब्लेम करके फायदा नई है सरकार पे
रहना तुझे फुटपाथ पे

बात मेरी मत काट बे
बातचीत में वजन है बे
छोटे ज़रा जज़्बात देख
तेको खाली स्पून फीडिंग चाहिए
कोई बिछाके देवे रेड कार्पेट

गरीब पैदा होना गलत नई है
गरीब मरेगा तो खुदको बेटा दोष दे
बंटाई तुममें से कुछ अलग नई है
मैं बना अमीर कटा गरीबी में थोज़ डेज़

किसी और के लिए नई
अपनों के लिए कुछ तो कर
हकीकत में क्यों रुका है
अपने सपनों के चल

चला घर चाय बेच या फिर स्विग्गी कर
पैसा नई है घर पे पर बच्चे को पढ़ना मेडिकल
बाप नई है मैनेजर
वो परेशान देखे कैलेंडर

पगार पे निर्भर इंतजार अगले तारीख पर
तू दोस्तों में डूबा है बे
रोज़ जाके माले पर
रोज़ दम लगा रहा नोट को उड़ा माड़ी पर

गाड़ी पर डेढ़ लाख
पैसा देने है बाप
माँ के खुदके है ख्वाब
पर बच्चा होरा बेकार

मेरा भाई उनके लिए जो है तू ही है
होके भी तू वहां क्यों नई है, हाँ क्यों नई है
पैसा सोचके लगा मैं, मेहनत करके कमाने
गवाया नई जवानी, तभी तो पैसा अंबानी

मैं तेरे जैसा ठंडा नई
अपनों से रहता लंबा नई
मैं आया काफी लंबे से
गरीब को समझा नई

आसानी से नशा मिलरा पर पानी नई
ये इन गालियों का है सच, कोई कहानी नई
आसानी से नशा मिलरा पर पानी नई
ये इन गलियों का है सच, कोई कहानी नई

वो लाइफ ही क्या जिसमें परेशानी नई
वो इंसान ही क्या जिसमें कोई खामी नई
मंजिल को है पाना यहां आसान ही नई
आसानी से मिल जाए वो मुकाम ही नई

मालूम है ना

गरीब पैदा होना गलत नई है
गरीब मरेगा तो खुदको बेटा दोष दे
बंटाई तुममें से कुछ अलग नई है
मैं बना अमीर कटा गरीबी में थोज़ डेज़

गरीब पैदा होना गलत नई है
गरीब मरेगा तो खुदको बेटा दोष दे
बंटाई तुममें से कुछ अलग नई है
मैं बना अमीर कटा गरीबी में थोज़ डेज़

Sorat Emiway Bantai Lyrics

error: Content is protected !!