| Song | Tu Pehli Tu Aakhri |
| Artist | Arijit Singh |
| Album | The Ba***ds Of Bollywood (2025) |
| Written by | Shashwat Sachdev & Kumaar |
| Produced by | Shashwat Sachdev |
Tu Pehli Tu Aakhri Arijit Singh Lyrics
जो इश्क़ पूरा मांगा
तो आधा मिला
जो इश्क़ पूरा मांगा
तो आधा मिला
ना कोई भी कसम दी,
ना वादा मिला
तु सुकून मेरा,
दर्द-ए-जुनून मेरा
तु ही दुआ मेरी,
तु ही सज़ा
तु पहली, तु आख़िरी
अधूरी-सी ख़्वाहिश मेरी
ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा
तु पहली, तु आख़िरी
अधूरी-सी ख़्वाहिश मेरी
ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा
तेरे बिन, वोह-ओह-ओह-ओह
तेरे बिन, वोह-ओह-ओह, ओह-ओह-ओह
चाहने लगा शायद मैं
क़िस्मत से ज़्यादा
बिछड़ा तो टूटा
सारा का सारा
पूरा था दिल मेरा,
अब तो है आधा
जीता मैं सब कुछ
पर तुझको हारा
ये जो भी हुआ है, पहली दफ़ा
मेरा है कोई जो मुझसे ख़फ़ा
क्यों इश्क़ बारिशों में
है धुल-सा गया
ये दिल भी आँसुओं में
है घुल-सा गया
तु सुकून मेरा,
दर्द-ए-जुनून मेरा
तु ही दुआ मेरी, तु ही सज़ा
तु पहली, तु आख़िरी
अधूरी-सी ख़्वाहिश मेरी
ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा
तु पहली, तु आख़िरी
अधूरी-सी ख़्वाहिश मेरी
ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा
तेरे बिन, वोह-ओह-ओह-ओह
तेरे बिन, वोह-ओह-ओह, ओह-ओह-ओह
तु पहली, तु आख़िरी
अधूरी-सी ख़्वाहिश मेरी
ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा






